एक दशक में 20 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने विराट कोहली

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के बल्ले से लगातार रन निकलने ही जा रहे हैं और इसके कारण वह सचिन और लारा जैसे बल्लेबाजों के रिकॉर्ड आसानी से तोड़ रहे हैं। विराट कोहली ने 10 साल के अंदर अपने इंटरनैशनल क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बनने का विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।

विराट कोहली ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में दूसरा शतक लगाकर अपने करियर की 43वां शतक भी पूरा किया है। इस शतक के साथ विराट ने एक दशक में इंटरनैशनल क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने हैं।
किसी एक दशक में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पहले ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पॉन्टिंग के नाम था। पॉन्टिंग ने 2000 के दशक में कुल 18,962 रन बनाए थे और उसी समय साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक कैलिस ने भी 2000 के दशक में 16,777 रन बनाकर दूसरे स्थान पर थे।

pCloud Free 10GB & just $3.99/month

Last 25 hits by Traffic Boost Community

Visited AtLocation
No results found.